Latest News
Trending
नल से आते गंदे जल का वीडियो वायरल, वीडियो धरमजयगढ़ के इस वार्ड का बताया जा रहा…..
धरमजयगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र से एक वीडियो आज कल खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक नल पाईप का कनेक्शन दिख रहा हैं और उसमें से आता गन्दा पानी दिखाई पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि यह वार्ड 12 का दृश्य है वही यह भी लिखा जा रहा है कि इस जल को पीने के लिए आम जनता मजबूर हो रहें हैं। सवाल यह खड़ा होता हैं कि यह जल कहा से आ रहा है और पानी की गुडवत्ता में सुधार के लिए शासन द्वारा क्या प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि यह पानी लोगों के बीच कई बीमारियों का कारण बनेगा और उनकी सेहत खराब करेगा।