खबर का असर :- समाचार चलने पर धसी सडक में डली गिट्टी, आखिर क्यों करतें हैं अधिकारी समाचार चलने का इंतजार….?

रायगढ़ जिला का धरमजयगढ़ क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जहा अधिकारी कर्मचारी मानों समाचार चलने का इंतजार करते रहतें हैं ताकि उसपर संज्ञान लिया जा सके, ऐसा ही एक मामला बायसी कॉलोनी के पास मुख्य सडक पर बने पुल के ऊपर नया सडक धसने का मामला सामने आया था जिसपर हमारे द्वारा प्रमुखता से समाचार चलाया गया था। अब उसका असर दिखाई पड़ा है जिसपर कार्यवाही की गई है। जिस जगह का समाचार चलाया गया था उस जगह पर गिट्टी डाली गई है ताकि सडक पर कोई दुर्घटना घटित ना हो और आवगमन सुचारु रूप से हो सके वही सडक अब और कितनी धसेंगी यह आने वाला समय ही बताएगा।
सवाल :- आखिर ऐसा क्या कारण है जो अधिकारी कर्मचारी अपने द्वारा करवाए गए कामों पर ध्यान नही रखते हैं और फिर ज़ब समाचार चलती है तब उसपर संज्ञान लेते हुए कार्य को करवाते हैं क्या इन्हे जिम्मेदारी नहीं की आवागमन सुचारु रूप से चले और जनता का पैसा जहा लगा हैं वह जनता के उपयोग में आए क्युकी इतने दिनों से सडक पर गड्ढा था पर जैसे ही हमारे द्वारा पीडब्लू डी के एसडीओ गणेश शर्मा को फोन कर जानकारी दी गई और समाचार चलाया गया तब उक्त मामले पर कार्यवाही हुई और गड्ढे को बराबर करवाने का प्रयास किया गया।