कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ तो नगर पंचायत के सामने धरना देंगे वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद

नगर पंचायत धरमजयगढ़ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन देने के संबंध ज्ञापन दिया गया है जिसमें वार्ड पार्षद ने लिखा है कि विगत 02 साल पूर्व वार्ड क. 12 के बहुत से कार्य स्वीकृत होकर टेंडर भी हो गये थे। ठेकेदारों को कार्यादेश भी जारी कर दिया गया था कुछ का भुमिपुजन भी तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं उप अभियंता की उपस्थिति में कराया गया था परन्तु दुर्भावनावश शासन परिवर्तन बाद सभी कार्य अप्रारंभ की सूची में डाल दिये गये और आज दिनांक तक वह कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।

जिससे दीपक अग्रवाल के घर के सामने से 300 मीटर सड़क निर्माण कार्य, आनंद अग्रवाल के घर के बगल से सडक एवं नाली निर्माण कार्य, जगन्नाथ सोनी के घर के बगल से 100 मीटर सड़क निर्माण कार्य,मुक्तिधाम तटबंध निर्माण,उद्यान निर्माण शामिल थे जिसका कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ तब मैं 01 अगस्त से नगर पंचायत कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना पर बैठूंगा।
