Latest News
पार्षद मस्त जनता त्रस्त, बारिश में भीग जनता कर रहें सडक से पानी निकास का प्रयास

रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ स्थित नीचेपारा में आज शाम बडा ही विचित्र मामला देखने को मिला है जहा बारिश में भीग कई लोंग सडक पर जल निकासी व्यवस्था करते दिखाई पड़े।
मामला यह है की नीचेपारा में सडक निर्माण किया गया है और उसके किनारे नाली भी निर्माण करवाया गया है पर शायद निर्माण कर रहें लोंग नालियों से पानी कैसे निकलेगा ये भूल गए जिसका खामियाजा यहां के लोंग उठा रहें हैं। बारिश में सडक के साथ पूरे नाली में पानी भरा दिखाई पड़ा और फिर यह पानी लोगों के घर में घुसने लगा जिससे परेशान होकर लोंग नाली तोड़कर पानी खेत में बहाने को मजबूर हुए। वही इस पूरे प्रयास में भाजपा वार्ड पार्षद कही दूर दूर तक दिखाई नहीं दिए और जनता हाथोड़े से नाली तोड़ पानी निकालने का प्रयास करती रही। देखे वीडियो 👇