धरमजयगढ़ तहसीलदार भोजकुमार डहरिया के स्थान पर छाल तहसीलदार अनुराधा को मिला प्रभार…

तहसीलदार भोजकुमार डहरिया के स्थान पर छाल तहसीलदार अनुराधा को मिला प्रभार। धरमजयगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां तहसीलदार के पद पर मौजूद भोजकुमार डहरिया जिनका ट्रांसफर बीजापुर कर दिया गया था अब उनके स्थान पर छाल तहसीलदार अनुराधा पटेल को धरमजयगढ़ का प्रभार सौंपा गया है। बताया जा रहा है आदेश में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधनविभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर का आदेश क्रमांक ESTB-102/26/2024/सात-2, दिनांक 10.03.2025 के द्वारा इस जिले में पदस्थ श्री भोज कुमार डहरिया, तहसीलदार, जिला रायगढ़ को स्थानांतरित करते हुए तहसीलदार, जिला बीजापुर के पद पर पदस्थ किये जाने के फलस्वरूप श्री भोज कुमार डहरिया, तहसीलदार जिला रायगढ़ को दिनांक 28.04.2025 को अपरान्ह से इस जिले से भारमुक्त किया जाता है।2/ उक्त आदेश के अनुक्रम में तहसीलदार धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ का प्रभार अस्थायी तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त श्रीमती अनुराधा पटेल, तहसीलदार, छाल को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ एतद् द्वारा सौंपा जाता है।
