तहसील परिसर में कहा से आई दर्जनों शराब की बोतले, रजिस्ट्रार ऑफिस के पास दर्जनों शराब की बोतल पड़ रही दिखाई….

धरमजयगढ़ के तहसील परिसर से बड़ी ही विचित्र तस्वीर निकलकर सामने आ रही है यहां रजिस्ट्रार ऑफिस(उप पंजीयक कार्यालय ) के किनारे दर्जनों शराब की बोलते दिखाई पड़ रही है। हैरानी की बात यह है कि अगर इन बोतल की रजिस्ट्री ऑफिस से दूरी देखी जाए तब मात्र 1-2 मीटर की ही दूरी दिखाई पड़ेगी।
वही जिस परिसर में न्यायलय, तहसील ऑफिस, राजस्व ऑफिस, खाद्य विभाग, रजिस्ट्री ऑफिस, लोक निर्माण विभाग, और भी कई शासकीय विभाग की शाखा मौजूद हो वहा इस प्रकार दर्जनों बियर और अन्य मादक पदार्थों की खाली बोतले दिखाई पड़ना कई सवालों को जन्म देता है की आखिर इन शराबीयों में क्या किसी का डर भय नहीं जो तहसील परिसर में इस तरह की हरकतें कर रहें हैं। वही अगर माना जाए की यहां हजारों लोगों का आना जाना रहता है जिसके कारण किसी से किसी कारणवश बोतले यहां आ गई होंगी पर दर्जनों बोतले के यहां होना का यह तथ्य भी सच नहीं लगता। इससे साफ पता चलता है की यह नशीले पदार्थो का यही पर सेवन कर बोलते फेकी जा रही है और कुछ लोगों द्वारा इस प्रकार के घटना को अंजाम दिया जा रहा और जिस जगह से धरमजयगढ़ के लगभग आधे से अधिक कार्य होते है वहा ऐसे खाली पड़े बोतले यहां की छवि धूमिल कर रहें हैं। जिम्मेदार अधिकारीयों को चाइए है इस मामले की गहन जांच कर धरमजयगढ़ के सबसे महत्वपूर्ण शासकीय स्थल पर ऐसा कृत्य करने वालों को कठोर सजा दे।