घटिया निर्माण की भेंट चढ़ा धनवादा विद्युत प्रोजेक्ट, झड़ते कंक्रीट मटेरियल चीख चीख कर दे रहें हादसे की चेतावनी, कब होंगी धनवादा कंपनी पर वित्तीय कार्यवाही…?
धरमजयगढ़ के भालूपखना गांव में धनबादा पॉवर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लघु जल विद्युत परियोजना अंतर्गत 7.5 मेगावाट स्माल हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें धनबादा कंपनी द्वारा किया जा रहा घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है।
*नहीं सह पाएगा केनाल पानी का दबाव*
आपको बतादे के इसी केनाल के माध्यम से बरसात के दिनों में मिलियन क्यूबिक मीटर (लाखों-करोडो लीटर) पानी होकर गुजरेगा। वही धनबादा कंपनी द्वारा जो केनाल निर्माण किया जा रहा है उसमें ना ही अच्छे से कंपैक्ट किया जा रहा है, स्टील बचाया जा रहा है और साथ ही कांक्रीट के बाद पानी की तराई (क्यूरिंग) नहीं की जा रही है। कांक्रीट के मैटेरियल केनाल के वाल से ज्यादा नीचे गिर रहे है वही इसे हाथों से छूने कांक्रीट झड़ रहे है। केनाल की गुणवत्ता को देखने से लग रहा है कि यह पानी में दबाव को झेल नहीं पाएंगे।
