Latest News

तहसील परिसर धरमजयगढ़ में सौन्दर्यकरण कार्य में दिख रही अनियमितता, कार्य की गुणवत्ता पर पर खडे हो रहे सवाल

धरमजयगढ़ तहसील कार्यालय में पिछले कई महीनों से सौन्दयीकरण का कार्य चल रहा है जिसका सुभारम्भ धरमजयगढ़ एसदीएम डिगेश पटेल के कार्यकाल में किया गया था वही बताया जा रहा है की पूरे कार्य का टेंडर लगभग करोडो रुपये का है जिसमें परिसर में सभी ऑफिस में टाइल्स लगाने से लेकर मैदान की फर्श पर ईट लगाने तक कार्य इसी टेंडर के अंदर है। पर ईट बिछाने में भारी अनियमितता दिखाई पड़ रही है। ईट बिछाने के लिए बिना जमीन को कंप्रेस किए बालू तो डाला जा रहा पर बालू को बस हलके पाइप (फंटी) से बराबर कर ईट बिछा दिया जा रहा जिससे अगर बारिश होती है तब पानी का रिसाव अंदर की ओर होगा और फिर बालू के बैठने से ईट से बन रहा फर्श भी धस जाएगा। इसके जगह ठेकेदार द्वारा अगर बालू बिछाने से पहले जमीन को कंप्रेस कर बालू को भी कंप्रेस किया जाता तब बालू अच्छे से बैठ जाती वही इसके अलावा पानी का भी उपयोग किया जाता तब भी बालू बैठकर ठोस हो जाती और फर्श दबने की संभावना कम हो जाती

तस्वीर में आप देख सकते हैं की कैसे सिर्फ पैर पड़ने से ही समतल की गई बालू दब जा रही वही कंप्रेस करने के लिए किसी प्रकार का उपकरण कार्यस्थल पर मौजूद नहीं है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं की बरसात में ज़ब लगातार बारिश होंगी तब इस गुड़वात्ता में हुआ कार्य की क्या स्थिति होंगी। प्रशाशन हो चाइए की ऐसे कार्य की तत्काल जांच किया जाए क्युकी तहसील कार्यालय में ही अगर इस प्रकार का कार्य होगा तब बाकी जगहों से क्या ही उम्मीद की जाएगी।

Mukesh Mourya

मुकेश मौर्य (संपादक) ग्रामीण न्यूज़ 24 , पता - रायगढ़ , छत्तीसगढ़ मो . +919752981420

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

style=
Back to top button