Latest News
रामनवमी रैली की तैयारी शुरू, सैकड़ों लोंग राधे कृष्ण मंदिर में मौजूद, जल्द निकलेगी रैली

रामनवमी की रैली की तैयारी इस साल भव्य रूप से हो रही है रैली में पैदल यात्रा के लिए धरमजयगढ़ कॉलोनी के राधेकृष्ण मंदिर में सैकड़ों लोंग एकत्रित हो चुके है, अभी 4 बजे भारी मात्रा में भीड़ मौजूद है वही बताया जा रहा की आधे घंटे के अंतराल पर रैली यहां से नगर के लिए प्रस्थान हो जाएगी।