Latest News
रामनवमी की तैयारी करते दिखे कॉलोनी के लोंग, चंद लोगों ने संभाला नगर सजाने का जिम्मा..?

धरमजयगढ़ में रामनवमी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है हर साल रामनवमी के हिन्दू नववर्ष और सोभा यात्रा में हजारों की संख्या में लोंग दिखाई पड़ते हैं, ऐसा ही इस साल भी रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा जिसके लिए नगर के लोगों ने नगर को सजाने का जिम्मा अपने सर पर उठाया है। नगर सजाने का कार्य करते धरमजयगढ़ कॉलोनी और दुर्गापुर के लोंग दिखाई पड़ रहे है वही हैरानी की बात यह है कि सजावट करने का कार्य में मात्र कुछ ही लोंग नज़र आ रहे हैं। हिन्दू नववर्ष में कुछ दिन शेष हैं और भव्य बाइक रैली का आयोजन होना है जसमें मात्र 2 दिन ही शेष बचें हैं। वही सजावट कर रहे भीम बैरागी, मुकेश हलदार, सुखदेव पटवारी,चंदू हलदार, उमेश, राज, छोटू, शिवा का कहना है कि 2 दिन बचें हैं और वह दिन रात काम करके नगर सजाने की कोशिश करेंगे।
