कई बार हाथी नें किया हमला, नहीं भागते तो हो जाते हाथी का शिकार, जान जोखिम में डालकर हाथी भागते हुए हाथी मित्र दल और गांव वालों का वीडियो,
धरमजयगढ़ के प्रेमनगर में बीती रात 3 हथियों नें उत्पात मचाना शुरू कर दिया, हाल यह था की हाथी गांव में घुस शासकीय स्कूल के पास पहुंच चुके थे। हथियों से अपनी फसल और जान बचाने के लिए सबसे पहले गांव के ग्रामीणों नें मोर्चा संभाला और इसकी सुचना हाथी मित्र दल को दी, जिसकी खबर पाते ही वन विभाग के हाथी मित्र दल तत्काल मौक़े पर पहुंच जान जोखिम में डालकर हाथी से फसलों को बचाने की कोशिश करने लगे। इस कार्य में कितना खतरा होता है आप वीडियो में देख सकते हैं
हाथी भगाने में साहस के साथ आवश्यक सामाग्रीयों की अवश्यकता भी होती है जिससे हथियों को भगाया जाता है। शाम 7 बजे से उत्पात मचा रहे हाथियों को भगाने के लिए बमों का प्रयोग किया गया और ड्रोन के थर्मल इमेज़ से इसकी मानिटरिंग की जा रही थी। कई बार हाथियों नें हाथी मित्रदल और ग्रामीणों पर हमला किया जो वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं।