Latest News
तेज बारिश के कारण बायसी के लाखपतरा सडक में पानी का जमाव

धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत बायसी कॉलोनी के लाखपतरा में आज तेज बारिश के कारण सडक पर पूरा पानी का जमाव हो गया है, जिसके कारण गांव में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया, दरअसल सडक किनारे मिट्टी होने के कारण ज़ब तेज बारिश हुई तब पानी निकाशी व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरे सडक पर पानी जाम हो गया है जिसके कारण घुटने तक पानी में लोंग आने जाने को मजबूर है
हड़ताल पर बैठे धरमजयगढ़ के सचिवों ने क्या कहा सुनिए…
नंबर सेव रहेगा तो फ़ोन उठाऊंगा यह कहना है पीडब्लूड़ी एसडीओ का,चक्काजाम में पीडब्लूडी एसडीओ को जनता के सामने रजनी राठिया ने लगयी जमकर फटकार