Latest News
नायब तहसीलदार की गाडी को डम्फर ने ठोका, नशे की हालत में था डम्फर चालक

धरमजयगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां आज दोपहर करीब 11 बजे तेज रफ़्तार डम्फर से नायब तहसीलदार उज्जवल पाण्डेय की गाडी को छत्तीग्रस्त कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार वाहन ska कंपनी में कार्यरत है और उसका चालक नशे के हालत में था और तेज रफ़्तार गाडी चला रहा था, वही नशे की हालत में गाडी अनियंत्रित होकर नायब तहसीलदार की गाडी में जा भिड़ा, फिलहाल कार में मौजूद सभी लोगों को चोट आई है वही मामले में पुलिस जांच में भीड़ गई है।