Latest News
Trending
मै हार रहा हूं क्युकी सरपंच के घर से हैं 6 पंच, उपसरपंच प्रत्याशी ने रिजल्ट से पहले लगाया इल्जाम, देवप्रशाद ढाली की जीत निश्चित

बायसी कॉलोनी उपसरपंच चुनाव में बड़ी हैरान करने वाली बात सामने आ रही हैं यहां उपसरपंच के लिए 2 प्रत्याशी देव प्रसाद ढाली और सजल मधु है। जिसमें माहौल देखकर यह लग रहा हैं कि उप सरपंच के चुनाव में देव प्रसाद ढाली ही जितेंगे क्युकी उनके तरफ पूर्ण बहुमत दिखाई पड़ रहा हैं, आज चुनाव के दिन ग्राम पंचायत कार्यालय में सैकड़ों लोंग मौजूद है और सभी बेसब्री से चुनाव के रिजल्ट के इंतजार कर रहे हैं
पर इस जीत के पीछे क्या कारण है यह दूसरे प्रत्याशी सजल मधु ने कैमरे पर बताया और ग्राम पंचायत सरपंच के ऊपर बड़ा इल्जाम लगा दिया हैं