Latest News
2 टैंकर पेट्रोल-डीजल से खुलेआम तेल की हो रही चोरी, मामला इस थाना क्षेत्र का…

छाल थाना क्षेत्र में हाटी के पास एक छोटे से झोपडी में दो टैंकर cg 04 nk 8287 एवं cg 04 nk 8280 गाडी से डीजल-पेट्रोल निकला जा रहा था, वही खुलेआम ऐसा कार्य किया जा रहा जिसपर पुलिस प्रशाशन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा वही मामले में जो जो जानकारी मिल रही है उससे साफ पता चल रहा है की इसमें निचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों की मिली भगत की जानकारी मिल रही है