Latest News
सडक हादसे में एक व्यक्ति की मौत, सर चकनाचूर

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें सडक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे जामपाली खदान के पास एक मोटरसाईकल सवार ट्रेलर के चक्को के निचे आ गया जिस कारण उसके सर पर टायर चढ़ने से उसका सर पूरी तरह फट गया, वही घटना के असली कारणों का पता नहीं चल सका है और मौक़े पर भीड जमा हो गई है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
