Latest News
वार्ड 6 में दिख रहा कमल का लहर, कमल फूल देकर कमल में वोट करने की कर रहे अपील

वार्ड नंबर 6 में कमल की लहर दिखाई पड़ रही है, इस चुनाव भी वार्ड 6 से टार्जन भारती चुनाव लड़ रहे हैं जिनके प्रचार प्रसार में मानो पूरा वार्ड एकजुट हो पड़ा है। इससे पहले भी टार्जन भारती यहां से पार्षद रह चुके है साथ ही पार्षद समर्थन से नगर पंचायत उपाध्यक्ष और कुछ समय के लिए अध्यक्ष भी रह चुके हैं। तब इनका कार्यकाल काफी शानदार रहा है। यही कारण है की आज वार्ड की जनता उन्हें जितने का प्रयास कर रही है

टार्जन भारती अपनी जनता को कमल का फूल देकर कमल में वोट देने की अपील कर रहे हैं, रैली में कमल का फूल देना आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिससे लोग काफी खुश नजर आते हैं।