Latest News
क्रिधा पंचायत चुनाव में श्रवण राठिया की तरफ दिख रहा रुझान, 200 वोट के अंतर से जीतने की उम्मीद

धरमजयगढ़ ग्राम पंचायत का चुनाव इस वक्त अपने चरम पर है जिसमें इस साल क्रिधा ग्राम पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों की बाढ़ आ गई है। यहां एक से एक उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने की घोसणा की है
जिसमें पूर्व सरपंच पति का नाम भी शामिल है। इस साल गांव के लोगों में पूरा रुझान नए उमीदवार श्रवन राठिया के तरफ दिख रहा वही गांव के बुजुर्ग लोगों का कहना है कि राठिया समाज के लोगों की संख्या गांव में अधिक है और पिछले सरपंच के कार्यकाल से वो नाखुश है
इसी लिए इस साल वह श्रवण राठिया को जीतने की सोच रहे है। अब जीत हार तो चुनाव के नतीजे ही बता पाएंगे।