रविंद्र राय ने नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर कही बड़ी बात, देखे वीडियो…..
रविन्द्र राय के निर्दलीय प्रत्यासी बनने से कांग्रेस और भाजपा को हो सकता हैं तगड़ा नुकसान। धरमजयगढ़ नगर पंचयात चुनाव में अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर लगातार घमासान जारी है। आए दिन प्रत्यासियों की ओर से कुछ ना कुछ बयान सुनने को मिल रहा है। एक तरफ चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली हैं वही कांग्रेस भी अपनी तैयारी में जोरो से भीड़ चुकी है। वही अब वार्ड क्रमांक 1 से रविंद्र राय ने नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है। वही राजनितिक पकड़ रखने वालों का कहना है की रविंद्र राय के चुनाव लड़ने से भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को अच्छा खासा नुकसान झेलने को मिलेगा। क्युकी भाजपा ने बंग समाज की मांग को देखते हुए बंग समाज से अनिल सरकार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्यासी बनाया है वहीं कांग्रेस ने अग्रवाल समाज से राजीव अग्रवाल को मौका दिया है। पर जैसे ही बंग समाज से ही निर्दलीय लड़ने की रविंद्र राय ने घोषणा की सबका समीकरण ही मानो बदल गया। वहीं रविंद्र राय के चुनाव लड़ने से बंग समाज का वोट बटने की भारी संभावना है क्युकी रविंद्र राय वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद है और वार्ड की समस्याओं को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं जिसके लिए उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय में अनसन भी किया है। ऐसे में बंग समाज और अन्य लोग उनके पक्ष में वोट डाल सकते हैं। जिससे दोनों विपक्षी पार्टियों को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा