Latest News
संविधान निर्माता अम्बेडकर जयंती में ग्राम कीदा में गूंजेगी सुआ गीतों की धुन, सांसद राधेश्याम राठिया होंगे मुख्य अतिथि

धरमजयगढ़- धरमजयगढ क्षेत्र के ग्राम कीदा में आगामी 14 अप्रैल 2025, सोमवार को विकासखण्ड स्तरीय “लोक सुआ नृत्य कला प्रदर्शन” का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम हमारे महापुरुषों और वीर सपूतों की स्मृति के साथ-साथ “भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर” की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोक संस्कृति एवं परंपरा की अनुपम झलक देखने को मिलेगी, जिसमें विभिन्न गांवों की लोक सुवा नृत्य प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी।

इस अवसर पर *सांसद श्री राधेश्याम राठिया* मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। और वहीं कार्यक्रम के आयोजकों ने समस्त ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है, कि वे अपने परिवार सहित कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाएँ और लोक संस्कृति को आत्मसात करें।।