Latest News
20 लाख के लागत से बना अटल चौक,अनिल सरकार के कार्यकाल में हो रहा धरमजयगढ़ का विकास

धरमजयगढ़ में अटल चौक नगर की सुंदरता में चार चाँद लगा रहा है जबसे अनिल सरकार ने नगर पंचायत का कमान संभाला है तबसे नगर पंचायत में कुछ ना कुछ विकास का कार्य लगातार हो रहा है। कहा जाता है सुंदरता से ही नगर की विकास की स्थिती पता चलती है। लगभग 20 लाख रूपये की लागत से बने चौक की लोंग सराहना कर रहें हैं।

सालों से लोगों की मांग थी की धरमजयगढ़ में चौक ऐसे बने की लोगों को चौक से कोई समस्या ना हो और यह आकर्षण का केंद्र भी बना रहें, वही देखे जाए तो अबतक यहां का गाँधी चौक क सडक सकरा होने के कारण कई बार छत्तीग्रस्त हो चुका है। एक समय पर चौक की चौड़ाई बहुत अधिक थी पर कई बार हादसों के कारण अब सिमित रह गया है। इसीलिए अब सडक के किनारे चौक स्थापित करने से यह आकर्षक का केंद्र भी बन रहा है।