प्लांटों से निकालकर भारत माला परियोजना के लिए जा रही फ्लाई ऐश वाहनों से राहगीर परेशान, घरघोड़ा से धरमजयगढ़ और हाटी से धरमजयगढ़ मुख्यमार्ग में ओवर स्पीड और ओवर लोड फ्लाई ऐश वाहन फर्राटे भर रहे है जिससे वाहनों से गिला फ्लाई ऐश मुख्य मार्ग में गिरते जाते है जो की बाद में सूखने पर मार्ग में उड़ते रहते है जिससे राहगीरों को सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते जिससे लगातार क्षेत्रवासियों को दुर्घटना का खामियाजा भुगतान पड़ता है पर्यावरण विभाग और यातायात विभाग आखिर कार्यवाही के लिए किसके परमिशन का इंतजार कर रहे है।वही मुख्य मार्ग किनारे पड़े फ्लाई ऐश से लगातार खतरा बना हुआ है आखिर प्रशासन खबर चलने के बाद ही कार्यवाही करती है क्या प्रशासन की स्वयं की कोई जिम्मेदारी नहीं।
Mukesh Mourya
मुकेश मौर्य (संपादक) ग्रामीण न्यूज़ 24 , पता - रायगढ़ , छत्तीसगढ़ मो . +919752981420
Related Articles
Check Also
Close