जनपद प्रतिनिधियों का भव्य शपथग्रहण समारोह का धरमजयगढ़ में आयोजन, मंच पर नहीं मिला विजेता बीडीसीयों को कुर्सी…

जनपद पंचायत धरमजयगढ़ में आज भव्य रूप में प्रथम सम्मिलन और कार्यभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रायगढ़ जिला के सांसद राधेश्याम राठिया मुख्य अथिति के रूप में एवं क्षेत्रीय विधायक लालजीत राठिया उपस्थित हुए। सर्वप्रथम कार्यक्रम के आयोजन में अतिथियों को मंच पर बैठाकर पुष्प से उनका स्वागत किया जिसके बाद कार्यकर्म आगे बढ़ाया गया। जैसे ही मंच पर शिशु-शशि ने शपथ ली और भाषण दिया पूरे दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला। पूरे कार्यकर्म में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को छोड़कर सारे जीते हुए बीडीसी को मंच के किनारे कुर्सी देकर बैठाया गया और कार्यक्रम चलते रहा। वही मंच पर बैठे सभी कार्यकर्त्ता, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और अतिथियों के स्वागत के बाद सभी बीडीसी को मंच के निचे बुलाया गया जहाँ सांसद और विधायक ने उनका स्वागत किया और शपथ दिलाया गया।

*क्या मंच में बीडीसी के लिए नहीं की गई थी व्यवस्था*
जबसे कार्यक्रम का शुरुआत हुआ तबसे लेकर अंत तक बीडीसी मंच के किनारे बैठे रहे, वही सभी दर्शक ये सोच रहे थे की जिन बीडीसी के शपथ के लिए आज कार्यक्रम का आयोजन हुआ है उन्हें क्यों कोने में बैठा दिया गया। चुकी कार्यक्रम ही उनके लिए था तब उन्हें मंच पर बैठाने का जनपद प्रशाशन द्वारा व्यवस्था किया जाना था

*क्या कहते हैं बीडीसी*
नाम ना जाहिर करने के शर्त पर किनारे बैठे बीडीसी ने बताया की इस तरह की व्यवस्था से हम सभी बीडीसीयों को ठेस पहुंची है बाकी जो होना था हो चुका है अब इस बारे में चर्चा करके कोई मतलब नहीं है।