Latest News
Trending
वन विभाग का रेंजर रिश्वत लेते पकड़ाया, धरमजयगढ़ उत्पादन में पूर्व में थे तैनात , एसीबी की बड़ी कार्यवाही

खरसिया क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रेंजर टी पी वस्त्रकार ऐसीबी के हत्थे चढ़ा है। इससे पहले टी पी वस्त्रकार धर्मजगढ़ में उत्पादन विभाग में कार्यरत रह चुके हैं। और वर्तमान में खरसिया वन परिक्षेत्र के रेंजर के रूप में तैनात है वही मिली जानकारी के अनुसार वन भूमि में घर बना रहे किसान से पैसे लेने का आरोप लगा है और ग्राम पंचायत खड़गांव में वन भूमि को आबादी घोषित करने के एवज में रकम की मांग की गई थी।