कार्यकर्त्ता से जनपद उपाध्यक्ष बनने तक का सफर, दो दोस्तों के शपथ ग्रहण में समर्थको की भीड़

बीते दिन धरमजयगढ़ के जनपद पंचायत में विजेता बीडीसीयों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष लीनव राठिया और उपाध्यक्ष शिशु- शशि सहित सारे बीडीसी ने अपने कार्यकाल की शुरुआत शपथ लेकर की। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भीड़ थी पर वास्तविकता में अगर देखा जाए तो उसमें 80% भीड़ अगर कार्यक्रम में आई थी तो वह सिर्फ शिशु- शशि को शपथ लेते देखना चाह रही थी। इसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं की जिस समय शिशु-शशि ने शपथ ली उस समय जनता का शोर ऐसा था मानो कोई फ़िल्मस्टार या बड़े नेता के लिए लग रहा नारा हो।

शिशु-शशि का पार्टी का एक मामूली कार्यकर्त्ता से लेकर आज जनपद उपाध्यक्ष बनने तक का सफर बहुत मज़ेदार रहा है। दोनों ने भाजपा पार्टी में कार्यकर्त्ता के रूप में अपना कार्यकाल की शुरुआत की, पहले उन्हें बहुत कम मौक़े मिले जिसके बाद जैसे ही उन्हें मौका मिला दोनों ने अपनी काबिलियत दिखानी शुरू की। धीरे-धीरे कार्य करते शिशुपाल भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बने तब शशि पटेल उनके नेतृत्व में मंडल की टीम में थे।

समय बीतते गया और अब शशि पटेल भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बने तबतक शिशुपाल भाजपा मंडल के महामंत्री के रूप में पार्टी की सेवा कर रहे थे, तब मौका आया और शशि पटेल को जिला में बुला लिया गया और उन्हें भाजयुमो जिला का उपाध्यक्ष बना दिया गया। यह सब बीतने के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष का चुनाव नजदीक आया जिसमें शिशुपाल का नाम चर्चे में थे पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, इसके तुरंत बाद ही त्रि-स्तरीय चुनाव सामने आ गया, जिसके बाद बायसी कॉलोनी क्षेत्र क्रमांक 11 के बीडीसी प्रत्यशी के रूप में शिशु-और शशि दोनों का नाम सामने आया, पर दोनों घानिष्ठ मित्र होने के कारण दोनों ने निर्णय लिया की उनका नाम एक साथ जोड़कर वह दोनों चुनाव लड़ेंगे, अब उन्होंने बड़ी जीत हाशिल की है और धरमजयगढ़ की जनता दोनों से संतुष्ट नज़र आ रही है। जो बीते दिन शपथ ग्रहण में देखने को मिला।