style=
style=
Latest News

लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हलधर राम सिदार लड़ रहे सरपंच चुनाव

आगामी पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत बनहर में सरपंच पद के प्रत्याशी हलधर सिदार ग्रामीणों के बीच एक मजबूत और लोकप्रिय विकल्प के रूप में उभर रहे हैं। बता दें,हलधर राम सिदार की ईमानदार छवि और सेवा भाव के कारण पंचायत के लोगों का उन पर पूरा भरोसा है। वे हमेशा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हैं और उनके समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। उनके नेतृत्व में पंचायत को शिक्षा, स्वच्छता, सड़क निर्माण और जल आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार की उम्मीद है।

*हलधर राम सिदार ने जीत के बाद पंचायत के लिए कई ठोस योजनाएँ, एवं संकल्प बनाई हैं, जिनमें शामिल हैं: –

*धान खरीदी उपकेंद्र* -बनहर में धान खरीदी उपकेंद्र खोलवाना, एवं खेल मैदान।

*शिक्षा को बढ़ावा देना* – सरकारी स्कूलों में सुविधाओं को बेहतर बनाना और बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना, कम्प्यूटर प्रशिक्षण व्यवस्था करना।

*रोड़ निर्माण कार्य* – गंजाईपाली सिदारपारा से बनहर रोड़ तक कांक्रीटीकरण कराना, एवं कुडे़केला अधुरा रोड़ को पुरा कराना एवं अधिकार क्षेत्र के सभी कार्य को प्राथमिकता।

*स्वच्छता अभियान* – गाँव की सफाई और कचरा प्रबंधन की आधुनिक व्यवस्था लागू करना।

*कृषि और रोजगार* – किसानों को सहूलियतें देना और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा करना।सड़क और जल व्यवस्था – पक्की सड़कों का निर्माण और हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना।*ग्रामीणों का उत्साह और समर्थन

*ग्रामवासियों का कहना है कि हलधर सिदार न केवल एक कर्मठ और ईमानदार नेता हैं, बल्कि वे अपने वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध भी हैं। वे हमेशा जनता के बीच रहते हैं और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देते हैं। यही कारण है कि पंचायत में उन्हें सबसे मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है।

*चुनाव में जीत की प्रबल संभावना

*आपको बता दें, हलधर राम सिदार सन् 2009 में रायगढ़ लोकसभा सांसद सीट पर भी निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुके हैं। जिसमें रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से 14 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़े थे और वहीं हलधर राम सिदार चौथे नंबर पर नाम किये थे। और वहीं आज इसी वजह से भी ग्राम पंचायत बनहर में हलधर राम सिदार की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि अगर वे सरपंच बनते हैं, तो पंचायत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। उनके अनुभव, समर्पण और दूरदर्शिता के कारण वे इस चुनाव में सबसे उपयुक्त उम्मीदवार साबित हो रहे हैं।

Mukesh Mourya

मुकेश मौर्य (संपादक) ग्रामीण न्यूज़ 24 , पता - रायगढ़ , छत्तीसगढ़ मो . +919752981420

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button