style=
style=
Latest News

सरियानाला के पास 2 तेज रफ़्तार ओवरलोड फ्लाईएश गाड़ियां एक ही जगह पर पलटी, चालक फरार

IMG 20250120 10540665

धरमजयगढ़ क्षेत्र में आए दिन ओवरलोड फ्लाई एश परिवहन कर रहे वाहनों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबसे भारतमाला सडक में फ्लाई एश डंप का कार्य चालु हुआ है तबसे आए दिन इन वहनों से धरमजयगढ़ के लोगों की जान खतरे में पड़ रही है। अब तक ओवरलोड फ्लाई एश वाहनों से हादसे की बात की जाए तब चौकाने वाले आंकड़े सामने आएंगे। ऐसा ही एक मामला आज धरमजयगढ़ के सरिया नाला के पास देखने को मिली है। यहां एक ही जगह पर 2 ओवरलोड फ्लाईएश वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई है। बताया जा रहा है की रात लगभग 12 बजे वाहन क्रमांक Cg13at8503 अनियंत्रित होकर पलटी वही थोड़ी देर बाद वाहन क्रमांक Cg11 bl9631 भी उसी के ऊपर जा पलटी। एक ही जगह पर लगातार एक साथ 2 बड़ा हादसा होना अपने आप में कई सवाल को जन्म देता है की अगर इन वाहनों की चपेट में कोई आ जाता तब क्या हालात होते।

Mukesh Mourya

मुकेश मौर्य (संपादक) ग्रामीण न्यूज़ 24 , पता - रायगढ़ , छत्तीसगढ़ मो . +919752981420

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button