Latest News
बायसी कॉलोनी के उपसरपंच बने देवप्रसाद ढाली, ग्राम पंचायत में सड़कों के विकास को देंगे प्राथमिकता…

पिछले कई दिनों से ग्राम पंचायत में उपसरपंच को लेकर माहौल गरमाया था और कौन उपसरपंच बनेगा गली-गली में इसकी चर्चा चल रही थी, आज हुए चुनाव में देव ढाली और सजल मधु ने अपनी दावेदारी पेश की थी जिसमें देव ढाली ने जीत दर्ज की है

जीत दर्ज के बाद उन्होंने बताया की वह पंचायत में विकाश कार्यों को प्रथमिकता देंगे, और वह सडक के मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। उनका कहना था की ग्राम पंचायत में कई जगह सडक की स्थिति खराब है अब जनता ने उन्हें मौका दिया है तब वह सडक को ही अपनी प्राथमिकता देंगे और प्रेमनगर के सडक का भी निर्माण करवाएंगे।