पुल के ऊपर धस रही नई बनी सडक, श्रीजी कंपनी का घटिया निर्माण, पीडब्लूड़ी मौन….मामला बायसी कॉलोनी का..
धरमजयगढ़ के बायसी कॉलोनी में मुख्य चौक से 100-200 मीटर दूर प्रेमनगर की ओर श्रीजी कंपनी की बनाई गई नवनिर्मित सडक धस रही हैं जिसपर ना तो निर्माण कर रही कंपनी का ध्यान जा रहा ना ही पीडब्लूड़ी विभाग का ध्यान जा रहा। वही विभाग की अनदेखी का ही नतीजा हैं की यह धस्ती हुई मुख्यमार्ग जल्द ही बड़े घटने का कारण बन सकती हैं। जानकारी बता दें की पत्थलगांव से खरसिया तक सडक निर्माण का कार्य श्रीजी कंपनी को मिला हैं जिसके द्वारा सडक निर्माण कार्य विनायक कंस्ट्रक्शन से और पुल निर्माण कार्य बालाजी कंस्ट्रक्शन से करवाया जा रहा, जिनके द्वारा पूरे सडक और पुल को भ्रष्टाचार करके बनाया जा रहा यह हम नहीं यह इन सभी कंपनियों के कार्य बता रही हैं। यही कारण हैं की इससे पहले विभाग के कई अधिकारी कर्मचारियों पर शासन ने कार्यवाही की है पर इसके बाद भी कंपनी के कार्यप्रणाली में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा हैं जिसमें आप सबसे बड़ा उदाहरण बायसी से प्रेमनगर के बीच सडक और हाटी और सिथरा के बीच सडक को देख सकते हैं। अब वर्तमान में पुल पर बने सडक धसने का मामला सामने आया है। बायसी के पास एक छोटा पुल निर्माण करवाया गया हैं जिसपर कंपनी ने नई सडक निर्माण की है अब वो पूरी सडक धसनी शुरू हो गई हैं जिससे अब आवागम कर रहें लोगों में डर का माहौल बन गया है। कुछ दिन पहले सडक थोड़ी सी दबी थी वही अब सडक बहुत ज्यादा दब चुकी हैं अगर समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो इस मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाएगा
*निर्माण कार्य में दिखी लापरवाही*
इससे पहले भी कंपनी के निर्माण कार्य में लापरवाही देखी गई है वही अब फिरसे लापरवाही देखने को मिल रही है वही सवाल यह खड़ा हो रहा है की ऐसा क्या कारण है जो इतनी लापरवाही के बाद भी पीडब्लूडी विभाग कंपनी पर दबाव नहीं बना पा रही अच्छी गुडवत्ता से कार्य करने के लिए।
*क्या कहतें हैं अधिकारी*
ज़ब इस सम्बन्ध में पी. डब्लू. डी. के अधिकारी गणेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा की मै मौक़े पर जाकर मामले को देखता हु उसके बाद कार्यवाही की उन्होंने बात कही।