सेमिपाली से सरपंच प्रत्यासी दामोदर राठिया की जितने की संभावना प्रबल, ग्रामीणों का मिल रहा समर्थन

सेमिपाली से इस चुनाव पुनः पूर्व सरपंच दामोदर राठिया ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उनके विपक्ष में और भी कई प्रत्याशियों ने भी चुनाव लड़ने की घोसणा की है जिसमें एक से बढ़कर एक उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए जी जान लगा दे रहे हैं। हमारी टीम द्वारा सेमिपाली गांव जाकर सर्वे किया गया तब ग्रामीणों ने बताया की पूर्व सरपंच के कार्यकाल से वह सभी बहुत खुश है और सरपंच सदैव उनके सुख और दुख के साथी रहे हैं। यह सभी बाते सुनकर यह पता चलता है कि इस बार पंचायत के ग्रामीण फिर से दामोदर राठिया को जीतने का मन बना चुके हैं

लोगों का कहना है की दामोदर राठिया के व्यक्तिगत के धनी हैं और वही उनका व्यवहार देख ग्राम पंचायत के लोंग उन्हें वोट देने का मन बना रहे हैं। वही दामोदर राठिया जी का कहना है कि क्षेत्र की जनता का उन्हें खूब समर्थन प्राप्त हों रहा है अगर जनता उन्हें सेवा करने का मौका देती है तब वह जनता के बताये अनुसार कार्यों को प्रथमिकता से करेंगे और जनता की समस्याओं को अपनी समस्या समझकर एक बार फिर उसका निदान करेंगे।