सिंधी समाज ने धूमधाम से झूलेलाल जयंती मनाई,भंडारे प्रसाद का भव्य आयोजन

नगर में सिंधी समाज के नवयुवक उत्सव समिति के तत्वाधान में सिन्धियों के ईष्ट देव झुलेलाल जी के अवतरण दिवस पर चेट्रीचंद जयन्ती बड़े धुमधाम से मनाई गई समाज के सभी बड़े बुजर्ग युवाओ ने मिलकर योगदान दियासर्व प्रथम समाज के युवाओं की टीम द्वारा दिन पर बस स्टैंड में शर्बत का वितरण किया गया, भण्डार से पूर्व झुलेलाल जी की आरती सभी ने मिलकर नाचगान के साथ की। जानकारी देते हुए समाज प्रमुख रमेश चैनानी स्थानीय मीडिया को बताया कि सिंधी समाज की हमेशा यह सोच रही है,कि उत्सव में सभी के साथ मिलकर खुशिया बांटे, बस स्टैंड में भण्डारे प्रसाद के दौरान काफी लोगों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया।
इसके पश्चात सिंधी भाइयों द्वारा विशाल बाइक व कार रैली का आयोजन मुख्य चौक चौराहों से करते हुए विशेष आतिशबाजी के साथ माण्ड नदी पर दिया विसर्जन कर कार्यक्रम का समापन किया।इस अवसर पर समाज के सभी व्यापारी भाईयों ने अपनी प्रतिष्ठान एक टाइम बंद रखी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चैनानी, जेठवानी; सितपाल, व मम्ताणी परिवार का विशेष योगदान रहा।।
