Latest News

समाचार चलने के बाद पंचायत आया हरकत में, उपसरपंच ने खड़े होकर करवाई मरम्मत कार्य

खबर का असर👇

धरमजयगढ़ के ग्राम पंचयात बायसी कॉलोनी के प्रेमनगर में तेज पानी के बहाव के कारण सीसी रोड धस गई, सडक धसने का मुख्य कारण पानी के तेज बहाव से मिट्टी का कटाव था और सडक के निचे की मिट्टी बही जिसके बाद सडक धस गई। उक्त घटना का समाचार चलने के बाद पंचायत हरकत में आया और तत्काल मरम्मत का कार्य शुरू हुआ। मरम्मत का कार्य उपसरपंच देवप्रसाद ढाली उक्त स्थल पर खडे होकर करवा रहें हैं। वही इस कार्य में ग्रामीणों ने उनका भरपूर साथ दिया, जिसके बदौलत बोरों में रेत भर गड्ढों में डाला गया और आस पास के सडक से रेत उठाकर खाली जगहों पर भरा गया ताकि मिट्टी का क्षरण रुक सके और मौसम साफ होने के बाद स्थायी तौर पर मरम्मत कार्य किया जा सके।

1000659851

वही गांव के लोगों में पूर्व में ज़ब सडक निर्माण करवाया गया था तब ठेकेदार की लापरवाही पर भी नारजगी दिखी और लोगों का कहना था की उस समय अगर पाइप डाला जाता या उसके लिए जगह नहीं छोड़ा जाता तब यह घटना घटित नहीं होती। इसके अलावा कार्य कर रहें लोगों ने नाली जाम को भी इसका कारण बताया क्युकी सडक किनारे पूर्व में रही नाली घरों के कचरे और मिट्टी के कारण जाम हो गई और पानी बहाव को बंद कर दिया, इसी का नतीजा है कि अब सडक धस गई।

1000655957
धसी हुई सडक

Mukesh Mourya

मुकेश मौर्य (संपादक) ग्रामीण न्यूज़ 24 , पता - रायगढ़ , छत्तीसगढ़ मो . +919752981420

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

style=
Back to top button
error: Content is protected !!