सडक समस्या को लेकर कल होगा चक्काजाम..?


रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम चंद्रशेखरपुर व खेदापाली के नवनिर्वाचित सरपंच,उपसरपंच व पंच ने खराब सड़क को लेकर छाल तहसीलदार को अनुविभागीय अधिकारी के नाम से 12 मार्च को ज्ञापन सौंपा था, और 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। मिली जानकारी के अनुसार कार्यवाही नहीं होने के आभाव में देखते कल 18 मार्च को चंद्रशेखरपुर और खेदापाली के निवासी आर्थिक नाकेबंदी करेंगे। इससे पहले भी कई बार चंद्रशेखरपुर मे चक्काजाम किया गया पर किसी प्रकार का कोई निराकरण नही निकला।जिससे निराश होकर जनता ने चंद्रशेखरपुर और खेदापाली के नवनिर्वाचित सरपंच उपसरपंच को अपनी व्यथा सुनाई। जिसको दोनों ग्राम के जनप्रतिनिधि ने मिलकर 18 मार्च को चंद्रशेखरपुर और खेदापाली के बीच आर्थिक नाकेबंदी करने का फैसला किया है। जिसमे दोनों गांव के ग्रामवासी व जनप्रतिनिधी उपस्थित होंगे।