Latest News
Trending
सचिवों ने ढ़ोल नगाड़ा बजाकर किया विरोध प्रदर्शन, शासकीयकरण की मांग लेकर लगातार कर रहे सचिव प्रदर्शन

सचिवों ने ढ़ोल नगाड़ा बजाकर किया विरोध प्रदर्शन, शासकीयकरण की मांग लेकर लगातार कर रहे सचिव प्रदर्शन धरमजयगढ़ में पंचायत सचिव संघ द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उनकी मांग है कि उनका शासकीयकरण किया जाए, जिससे उनका भविष्य सवर सके पर सरकार द्वारा उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा साथ ही उन्हें स्थान पर उनका प्रभार अस्थायी रूप से ग्राम रोजगार साहयकों को दे दिया गया है जिससे पंचायत का कार्य ना रुके। मोदी की गारंटी में जहाँ घोषणा की गई थी की सचिवों का शासकीयकरण होगा वही अब उनकी मांगों को पूरा करने के बजाय रोजगार सहयकों से उनका कार्य करवाना सचिवों का हौसला तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसी लिए आज सचिवों ने ढ़ोल नागाड़े बजाकर साय सरकार को जगाने का प्रयास किया है वही कविता के माध्यम से भी सरकार को जगाने का प्रयास किया गया है