सकरा सडक के कारण नगर में फिर हुआ सडक हादसा, विधायक ने लिखा चौड़ीकारण के लिए लेटर….

धरमजयगढ़ के नीचेपारा मे एक सडक हादसा देखने को मिला है। दरअसल यह सडक हादसा इसलिए घटित हुआ है कि क्युकी उक्त स्थल पर सडक बहुत सकरी है जहा एक साथ 2 गाड़ियों के आवागमन पर भी खतरे का डर बना रहता है। वही अब इस हादसे के कारण लोगों में डर बन गया है कि कबतक विभाग कि लापरवाही के कारण यहां आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा और लोंग दुर्घटना का शिकार होते रहेगें। जानकारी बता दे की विधायक लालजीत राठिया ने धरमजयगढ़ बस्ती में मार्ग चौड़ीकरण करने के संबंध में pwd विभाग को लेटर लिखा था कि आपके विभाग के द्वारा धरमजयगढ़ मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। इस मार्ग में धरमजयगढ़ बस्ती में जय स्तंभ चौक से बसंत गुप्ता घर तक मार्ग की चौड़ाई अत्यंत कम है जिसके कारण आमजनता एवं बडी गाडियों को आवगमन में असुविधा उत्पन्न हो रही है। इस भाग के चौडीकरण के संबंध में भू-अर्जन करते हुए चौड़ीकरण करवाया जाए, जिसके बाद भी अबतक कार्य इस सम्बन्ध में देखने को नहीं मिला है। वही लोगों के बताए अनुसार विगत 1 साल मे उक्त 100 मीटर मे लगभग यह 50 वी घटना है।
ज़ब इस सम्बन्ध में पार्षद से बात की गई तो उन्होंने कहा की मैं pwd विभाग पर एफआईआर की मांग करूंगा
