धरमजयगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पिछले कई दिनों से शासकीयकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे सचिव अब दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठने वाले है जिस कड़ी में आज सचिव संघ के जिलाध्यक्ष भी धरमजयगढ़ के सचिवों के साथ धरने पर उपस्थित दिखे और सचिव संघ अध्यक्ष धरमजयगढ़ कैलाश यादव और उनकी टीम के समर्थन में नरेबाजी करते दिखे।

विधानसभा चुनाव वर्ष 2023-24 में हुये चुनाव में मोदी की गांरटी में छत्तीसगढ़ पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया गया है, पंचायत सचिवों को शासकीयकरण की गांरटी दी गई है। मुख्यमंत्री महोदय के घोषणा अनुरूप 16 जुलाई 2024 को पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समिति गठन कर 30 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतू उल्लेख किया गया था। उक्त आदेश के परिपालन में कमेटी द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है। जिस पर पंचायत सचिवों को पुर्ण आशा एंव विश्वास था कि रिपोर्ट अनुसार बजट सत्र में शासकीयकरण का सौगात प्रदान किया जायेगा। किन्तु बजट सत्र में नही आने एंव इस विषय पर सरकार द्वारा कोई पहल नही करने के कारण पुरे प्रदेश के पंचायत सचिव क्षुब्ध एंव आक्रोशित है।इसलिये प्रदेश पंचायत सचिव संघ के द्वारा दिनांक 17/03/2025 को प्रदेश के समस्त सचिवों द्वारा ब्लाक मुख्यालय में अनिश्चित कालिन हडताल पर है। जिस पर शासन प्रशासन द्वारा हडताल अवधि के मध्य पुनः पंचायत सचिवों को छले जाने का प्रयास करते हुये पुनः समिति का गठन कर दिया गया है, जिसमें समय सीमा का भी कोई जिक्र नहीं किया गया है। जिससे पंचायत सचिव असंतुष्ट एंव आक्रोशित है। 01/04/2025 को मंत्रालय घेराव के कार्यक्रम को स्थगित करते हुये आगामी रणनिति तैयार की गई है।