विजयदशमी मेला कों लेकर पुलिस प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने की लोगों से अपील…

धरमजयगढ़ में आज विजयदशमी के मेले में हजारों की संख्या में लोंग आनंद मेला देखने आएंगे जिसमें बहुत बड़े पैमाने पर दूर दराज से आए भोले-भाले ग्रामीणों की संख्या रहेगी। वही लोंग आज विशाल रूप से बने रावण दहन देखने दशहरा मैदान में उपस्थित रहेंगे। लोगों की भीड़ का फायदा उठाकर कई असमाजिक तत्व अपने मानसूबो कों अंजाम देने की फिराक में होंगे जिससे त्योहार के माहौल में खलल डाला जा सके। जिसको देखते हुए थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव और उनकी टीम ने मोर्चा संभाल लिया है ताकी मेला देखने आए लोगों कों किसी प्रकार की परेशानी ना हो। थाना प्रभारी ने आग्रह किया है की मेला देखने आए लोंग नियम का पालन करें, मोटरसाईकल में तीन सवारी ना चले, अपने वाहन कों सुरक्षित जगह पर खड़े करें, अपने सामान की सुरक्षा कों लेकर तत्पर रहें और अगर त्यौहार में खलल डालने वाले नियत से कोई व्यक्ति दिखाई पड़ता है तब तत्काल इसकी सुचना पुलिस कों दे। साथ ही उन्होंने बताया की आज का कार्यक्रम सुचारु रूप से हो सके इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।