वार्ड 13 के पार्षद श्रवण राठिया बड़ा दिल दिखाते हुए पार्षद प्रत्याशी अजय राठिया का कर रहे समर्थन

वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद श्रवण राठिया बड़ा दिल दिखाते हुए पार्षद प्रत्याशी अजय राठिया का समर्थन कर रहे हैं , और उन्हें जित दिलाने में हर संभव कोशिश कर रहे हैं। विदित हो कि अजय राठिया अभी वर्तमान में वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद प्रत्याशी है , और पूर्व में भी पार्षद की अगुवाई कर चुके हैं। वैसे तो वार्ड क्रमांक 13 के मतदाता का रूझान भाजपा के पक्ष में ही रहता आया है, मगर श्रवण राठिया के लिए वार्ड में अलग से लहर दिख रही है। जिसको देखकर साफ लग रहा है कि इस बार अजय राठिया बहुत अधिक वोटो के अंतर से जीतेंगे।

वही अजय राठिया विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें उनके लिए राजनीति के कुशल जानकर रमेश चैनानी,मनोज अग्रवाल, नित्या यादव प्रभारी के रूप में, सांथ ही धनी यादव, गिरधारी यादव, बिहारी यादव,संतराम बैगा, भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। वही इस वार्ड के समस्त ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु भगिनी भी मेहनत करने प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं रख रहे हैं। सबकुछ ठीक चलता रहा तो भारतीय जनता पार्टी यहां अच्छी सफलता हासिल कर रिकार्ड बहुमत हासिल करेगी,,,,