धरमजयगढ़ के गौरव पथ रोड के किनारे गाँधी चौक से कॉलेज होते हुए पीपरमार तक कई दूकान ऐसे है जो बिना परमिशन लिए नगरपंचायत की भूमि पर अतिक्रमण किए बैठे है जिसको लेकर अब नगर पंचायत हरकत में आई है और दूकान खाली करने का नोटिस थमा रही है जिसमें लिखा गया है कि 14 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आगमन होना है एवं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जावेगा। परन्तु कई लोगों द्वारा द्वारा नगर पंचायत धरमजयगढ़ के गौरव पथ स्थित शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बेजाकब्जा अतिक्रमण किया जाकर सामाग्री,गुमटी,ठेला की स्थापना की गई है. जो कि नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 एवं 223 का उल्लंघन है। वही बेजाकब्ज़ा धारियों को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल उक्त बेजाकब्जा अतिक्रमण सामाग्री निर्मित गुमटी,ठेला हटा लेवें एवं इस कार्यालय को लिखित रूप से सूचना देवें, अन्यथा की स्थिति में कार्यालय नगर पंचायत धरमजयगढ़ द्वारा बेजाकब्जा,अतिक्रमण, सामाग्री,गुमटी,ठेला हटाने की कार्यवाही की जावेगी, जिसमें होने वाले व्यय की वसूली भी उनसे ही की जावेगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कब्ज़ाधारियों की होगी।
