Latest News
Trending

वार्ड पार्षद के 4 वर्षो की मेहनत लायी रंग, कई बार आंदोलन करने के बाद शुरू हुआ सडक निर्माण कार्य

IMG 20250327 WA0021 1

धरमजयगढ़ के नीचेपारा में सडक की हालत इतनी दयनीय थी की इसे शब्दों में बया नहीं किया जा सकता। पूरे सडक पर मौजूद गड्ढे कई सालों तक सडक दुर्घटनाओं का कारण बनते आ रहे थे वही सडक पर उड़ती धुल लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रही थी वही मोहल्ले वासियों के लिए उड़ता धूल स्वास्थ सम्बन्धी बीमारियों को जन्म दे रहा था। जिसे देखते हुए वार्ड पार्षद गगनदीप अब तक सडक निर्माण को लेकर कई बार चक्काजाम किया है।

IMG 20250327 WA0025

4 वर्ष से चले आरे निरंतर प्रयास जो आंदोलन का कई बार रूप लें चुका है उसमें नागरिकों को उचित मुआवाजा दिलवाने से लेकर कैसे सडक का निर्माण करवाया जाए इन सभी मामलों में भरपूर प्रयास करने के बाद इसी कड़ी में अंतिम 700 मीटर नगरीय हिस्सा धरमजयगढ़ नीचेपारा कापू मार्ग पे डामरीकरण कार्य पूर्व होने की कगार पर पहुंच चुका है। वही कार्य प्रारम्भ करवाने वाले वार्ड पार्षद गगनदीप सिंह द्वारा नारियल फोड़ कर कार्य आरम्भ कराया गया जिसके कारण नीचेपारा के लोगों की सडक समस्याओं का अंत होने जा रहा है।

IMG 20250327 WA0023

जर्जर सड़क न केवल वाहनों की गति धीमी कर देती है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ा देती है शहरी क्षेत्र के लोगों के लिये यह स्थिति बहुत कठिन हो जाती है, खासतौर पर उन छात्रों और बुजुर्गों के लिए जिन्हें प्रतिदिन इन्ही सड़कों पर यात्रा करनी पड़ती है। सड़कों के खराब होने का असर केवल लोगों के आवागमन तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यह आर्थिक समस्याएं भी पैदा करता है। किसानों और छोटे व्यापारियों को अपने उत्पाद और सामान बाजार तक लाने ले जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, जिससे उनका परिवहन खर्च बढ़ जाता है। इसके अतिरिक्त चिकित्सा आपात स्थितियों में भी खराब सड़कें एक बड़ी बाधा बन जाती हैं।

Mukesh Mourya

मुकेश मौर्य (संपादक) ग्रामीण न्यूज़ 24 , पता - रायगढ़ , छत्तीसगढ़ मो . +919752981420

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

style=
Back to top button