Latest News
रुझानों में शिशु-शशि की जीत तय, चमत्कार ही बदल सकती है खेल, बायसी कॉलोनी क्षेत्र 11

पंचायत चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है जिसमें सबसे हाट सीट बायसी कॉलोनी क्षेत्र क्रमांक 11 माना जा रहा था क्युकी यहां एक से बढ़कर एक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। दोपहर 3 बजे तक मतदान होने के बाद अब वोटो की गिनती जारी हैं और रुझान देखकर ऐसा लग रहा मानो शिशु-शशि जीत के एकदम करीब पहुंच चुके हैं। अबतक वोटो की गिनती में शिशुपाल 1842 मतों से आगेचल रहे हैं
1.आमगांव एक पोलिंग बूथ से शिशु शशि 202 मतों से आगे
2.तरईमार एक पोलिंग बूथ से शिशु शशि 168 मतों से आगे
3.शाहपुर एक, दो, तीन,पोलिंग बूथ से शिशु शशि 403 मतों से आगे
4.दर्रीडीहि एक पोलिंग बूथ से शिशु शशि 700 मतों से आगे
5.ओगना एक , दो,पोलिंग बूथ से शिशु शशि 537 मतों से आगेकुल= 1842 मतो से आगे