नगर की दुकाने किराये पर देकर बाहरी लोगों से करवाया जा रहा धरमजयगढ़ में दुकान संचालन

रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ में पिछले कई सालों से नगर में स्थित दुकानों को बाहरी लोगों को किराया देकर भारी-भरकम रकम की वसूली की जा रही है। एक तरफ जहा नगर पंचायत द्वारा कम्प्लेक्स का निर्माण कर नीलामी की गई थी जिससे क्षेत्रीय लोगों को रोजगार का अवसर मिले और वह दुकान खरीद अपना बिजनेस आगे बढ़ाये। वही नगर में मौजूद कई ऐसे लोंग है जिन्होंने कम्प्लेक्स की खरीदी तो की पर उसमें अपना रोजगार का साधन के लिए कोई बिज़नेस ना करके उस कम्प्लेक्स को किराये पर लगा दिया है, और हजारों रुपये महीने की वसूली की जा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण आप यह देख सकते हैं की इस समय नगर में कई ऐसे सेलून दुकाने हैं जो बाहरी लोंग आकर किराये लेकर चला रहें हैं जिससे यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर किस नियम के अनुसार इन दुकानों को अन्य लोगों से चलवाया जा रहा और जिस व्यक्ति द्वारा कम्प्लेक्स कि खरीदी की गई हैं वह स्वयं दूकान का संचालन क्यों नहीं कर रहा। ऐसे में नगर पंचायत के अधिकारी और अध्यक्ष को चाइए की शासन के नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाए और जांच किया जाए, वही बाहरी लोगों के दूकान संचालन पर भी रोक लगाया जाए।