एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में रिक्त सीटों पर परीक्षा 20 जुलाई को

जिले में संचालित सभी एकलव्य विद्यालयों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं एवं 11वीं में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई 2025, रविवार को किया जाएगा। परीक्षा का समय पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है। यह परीक्षा प्रयास आवासीय विद्यालय, गढ़उमरिया, रायगढ़ (संचालित स्थान-लाइवलीहुड कॉलेज, गढ़उमरिया) में आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र का वितरण परीक्षा दिवस 20 जुलाई को ही प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक परीक्षा केंद्र पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों को समय पर उपस्थित होकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।