मनरेगा कार्य में फर्जीवडा, योजना के तहत आई राशि का रोजगार सहायक ने किया बंदरबाट

धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत कोइलार से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही यहां रोजगार सहायक जागे द्वारा ग्रामीणों के लिए सरकार तरफ से आई योजना की राशि का बंदरबाट कर लिया गया है, जिस कारण योजना का फायदा ग्रामीणों कों मिलना था उसी योजना से ग्रामीण वंचित रह गए हैं और जो राशि उनके प्रोत्साहन के लिए आई थीं वह उन्हें मिल ही नहीं सकी। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। इस योजना के तहत, लोगों को घरों के पास उपलब्ध खाली जगह (बाड़ी) में सब्जियां और फल उगाकर आत्मनिर्भर बनाने और पोषण सुरक्षा को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। यह योजना ग्रामीणों को अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने और अतिरिक्त आय अर्जित करने में मदद करती है पर जहा ऐसी योजना ग्रामीणों कों सीधे मिलना चाइए वहा इसका लाभ रोजगार सहायक ने उठा लिया और ग्रामीणों कों इसकी जानकारी तक नहीं हुई।
दरअसल कोईलार में सन 2022-23 में कई ग्रामीणों का बाड़ी विकास कार्य के लिए सरकार तरफ से 30 हजार से लेकर 80 हजार के बीच राशि आई थीं जिसमें मजदूरी भुगतान से लेकर सामग्री भी उपलब्ध करवानी थीं पर रोजगार सहायक जागे प्रसाद राठिया ने ना तो उन्हें सामग्री उपलब्ध करवाई ना ही मजदूरी भुगतान किया। उल्टा ग्रामीणों द्वारा लगाए गए साग-सब्जी के बाहर 2 बार फोटो खींचकर कह दिया की पैसे आएंगे पर आज तक पैसो का क्या हुआ किसी कों पता नहीं चला।
*अब देखना यह हैं की प्रोग्राम ऑफिसर धरमजयगढ़ इस मामले कों संज्ञान में लेकर क्या कार्यवाही करते हैं*