भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार करता अमापाली-पुरुँगा प्रधानमंत्री सडक मरम्मत कार्य

रायगढ़ जिला का धरमजयगढ़ क्षेत्र में भ्रष्टाचार का नया मामला देखने को मिला है यहां अब प्रधानमंत्री सडक मरम्मत कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। फोटो वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सडक का मरम्मत का कार्य में भ्रष्टाचार किया गया है।
सडक मरम्मत कार्य के लिए जो डामर युक्त मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा उसमें डामर की मात्रा ना के बराबर है जिसके कारण यह सिर्फ गिट्टी का ढ़ेर बन गया है। हम बात कर रहे हैं आमापाली से पुरुँगा जाने वाले प्रधानमंत्री सडक की, यहां बर्तापाली यात्री प्रतीक्षालय से कुछ दूरी पर घटिया मटेरियल से सडक मरम्मत कार्य किया गया है। बीते कुछ महीने पहले सभी सडक खराब होने के कारण लोग भारी मात्रा में आवागमन करने के लिए इस सडक का इस्तेमाल करने लगे जिसके बाद खरसिया और कोरबा जाने वाली यात्री बसें भी इसी सडक से गुजरने लगी जिसके कारण सडक की ऐसी दुर्दशा हुई की इसपर आवगमन करना मुश्किल सा हो गया।

वही हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यह सडक खराब होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी। जैसे तैसे सडक मरम्मत का कार्य शुरू हुआ पर यह कार्य भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। मरम्मत करने के लिए मानों मटेरियल में डामर ना डालकर सिर्फ गिट्टी ही बिछा दिया गया हो। आप देख सकते है कैसे सिर्फ हाथों से ही कुछ दिनों पहले हुआ डामरीकरण पूरी तरह बिखर जा रहा।
*सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिदार *
यह सडक आस पास के गावों को तहसील से जोड़ता है जिसकी खराब अवस्था लोगों के लिए परेशानी बन रहा है वही सडक पर हाथी निकल जाने से लोग खराब रास्ते में सावधानीपूर्वक सफर नहीं कर पाते जिससे उनकी जान खतरे में पड़ जा रही है अगर मरम्मत कार्य में ऐसी ही लापरवाही बरती गई तब जल्द ही आस पास के ग्रामीणों के साथ मिलकर हम आंदोलन करेंगे