भारतमाला परियोजना में निर्माण कार्य में लगे समान की चोरी….

उरगा से पत्थलगांव 105 किलोमीटर तक उक्त फोरलेन भारतमाला का कार्य दिलीप बिल्डकॉन द्वारा किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस बहु उद्देशीय परियोजना का कार्य बहुत तीव्र गति से किया जा रहा है,सैकड़ों गाड़ियां रात दिन इस परियोजना में लगे हुए हैं, ताकि समय सीमा पर कार्य पूर्ण किया जा सके ।परन्तु इस समय दिलीप बिल्डकॉन को कार्य में बाधा और सबसे ज्यादा परेशानी डीजल चोर गैंग से हो रहा है,जहां यह डीजल चोर गैंग लगातार धरमजयगढ़ पत्थलगांव मेन रोड के तेजपुर, सिंसरिंगा में सबसे ज्यादा लगातार वारदात को अंजाम दे रहे है,जहां दिलीप बिल्डकॉन के गाड़ियों से अब तक कई हजार लीटर डीजल चोरी करने का मामला सामने आया चुका है,वहीं अब तो चोर गैंग ने हद ही पार कर दिया है ,जहां बीते रात्रि दिलीप बिल्डकॉन कंपनी साईड तेजपुर से सैकड़ों सेटरिंग प्लेट की चोरी चोर गैंग द्वारा अंजाम दिया गया है ,इस गैंग में पुलिस का भय बिल्कुल नहीं दिख रहा है,उक्त गैंग चोरी के वारदात के समय भनक लगने की स्थिति में गैंग द्वारा पथराव करने का मामला भी सामने आया हुआ है।