बिजली बिल में बढ़ोत्तरी के कारण कांग्रेस करेगी कल बिजली विभाग का घेराव

धरमजयगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां आज कांग्रेस के नेताओं ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने 18 जुलाई को बिजली विभाग के घेराव की बात कही है। आवेदन में लिखा गया है कि छ.ग. की जनविरोधी भाजपा सरकार द्वारा चौथी बार बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि कर दिया गया है जिसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट, गेर घरेलू उपभोक्ता के लिए 25 पैसे प्रति युनिट तथा किसानों के कृषि विद्युत दर में भी 50 पैसे प्रति युनिट की बढ़ोतरी की गई है

जिससे आम जनता व किसानों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा, कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार के इस निर्णय के विरोध में पूरे छत्तीसगढ़ में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है, इसी कड़ी में कल दिनांक 18.07.2025 दिन शुक्रवार को दोपहर 3.00 बजे धरमजयगढ़ स्थित बिजली आफिस (ए.ई. कार्यालय) का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा ।