बस स्टैंड सहित धरमजयगढ़ का होगा कायपलट, करोड़ों रुपये की सौगात, पूर्व मंडल अध्यक्ष ने दी जानकारी….

नगर पंचायत धर्मजयगढ़ को वित्त मंत्री ओ पी चौधरी के द्वारा करोड़ों रुपये की सौगात दी गई है। जिसमें बस स्टैंड सहित पूरे धरमजयगढ़ की विकास होंगी। उक्त मामले में जानकारी साझा करते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष गोकुल यादव ने बताया की भाजपा में शासन में यह सौगात नगर के विकास में अहम् भूमिका निभाएगी जिससे धरमजयगढ़ की छवि बदलेंगी। भाजपा सरकार बनने के बाद से ही विकास कार्यों को पहली प्राथमिकता दी जा रही है। यही कारण है कि कुछ दिनों पहले भी जनपद पंचायत के कुछ ग्रामों की सड़कों के लिए भी डीएम एफ मद से करोडो की स्वीकृति मिली थी जिसका कार्य बहुत जल्द चालू होने वाला है। वही अब नगर पंचायत को पहली बार डी एम एफ से मिले करोड़ों रुपए की स्वीकृति नगर विकास के लिए एक नया आयाम लाने वाला है। भाजपा नेता का कहना है कि नगर के चौमुखी विकास में भाजपा शासन में कोई कमी नहीं होंगी वही उक्त विषय की जानकारी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गोकुल यादव ने दी है।

धरमजयगढ़ के लोगों का कहना था की धरमजयगढ़ का बस स्टैंड की हालत बहुत दयनीय हो गई है और दुकानों के बाहर निकले समानो से आगावमन में बहुत बाधा उत्पन्न हो रही है वही बस स्टैंड में लगी दुकानों की अव्यवस्था के कारण आवागमन के लिए जगह कम बची है। अब करोड़ों की सौगात मिलने से यह समस्या से लोगों को निजात मिलने की उम्मीद है।