प्रेमनगर में सडक पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, ग्रामीणों ने पी.डब्लू.डी. विभाग की कार्यप्रणाली पर लगाया आरोप….

धरमजयगढ़ के प्रेमनगर में सोमवार करीब 2 बजे एक तेज रफ़्तार सकार्पियो गाडी अनियंत्रित होकर सडक से निचे उतर पेड़ से जा टकराई जिसमें मौजूद सभी लोंग घायल हो गए वही घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। आस पास मौजूद लोगों से जानकारी मिली की गाडी तेज रफ़्तार थी और अचानक सडक के गड्ढे आने के कारण चालक को कुछ समझ नहीं आया और गाडी अनियंत्रित हो गई जिसमें 3 लोगों के साथ एक बच्चा भी मौजूद था। हादसा इतना गंभीर था की गाडी के कई एयरबेग खुल गए और पेड़ से टकराने के कारण गाड़ी छत्तीग्रस्त हो गई। वही हादसे के बाद प्रेमनगर के लोगों के मदद से गाडी में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। जानकारी बता दे कि सडक निर्माण का कार्य श्रीजी कंपनी को दिया गया है जिनका कैंप घटना स्थल से लगभग 300-400मीटर दूर मौजूद है जिस कारण अब ऐसा लग रहा है कि पीडब्लूडी विभाग धरमजयगढ़ सडक ठीक करवाने में कोई रूचि नहीं दिखा रही है।

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार सडक के बीच गड्ढे मौजूद है और यहां के विभागीय कर्मचारी के कार्यों का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं।


ट्रांसफर आदेश :- खाद्य अधिकारी धरमजयगढ़ को मिला घरघोड़ा का प्रभार, खरसिया प्रभारी अब संभालेगी धरमजयगढ़…..