Latest News
पैसे की मांग, प्रधानमंत्री आवास में जिओटेक, होल्ड खुलवाने के नाम पर वसूला गया राशि, ग्रामीणों ने लगाया आरोप, वीडिओ वायरल..

मामला जनपद पंचायत धरमजयगढ़ क्षेत्र कि ग्राम पंचायत चाल्हा कि आश्रित ग्राम धावाईडांड का है जो ज्यादतर पिछडी जाती बहुल इलाका है। यहां लगभग 35 परिवारों को आवास की स्वीकृति हुई है लेकिन यहां के ग्राम रोजगार सहायक और आवास मित्र के द्वारा प्रथम जिओटेक से 100 रूपये और द्वितीय किस्त कि राशि निकालने हेतु होल्ड खुलवाने के नाम पर 200₹- 300₹ का राशि मांग की गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है
पंचायत कर्मियों का मनमानी देख आवास हितग्राही परेशान हो चुके हैं। इस प्रकार के रूपये की मांग करना क्या उचित है..? शासन को चाइए की ऐसे मामलों पर तत्काल जाच टीम गठन कर जांच करें जांच में गलत पाए जाने पर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें
वही जांच में ही सामने आ सकेगा की आखिर रकम की मांग क्यों की गई…?